Google Adsense Account Kaise Banaye Step by Step
|हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Google Adsense account kaise banaye जाते हैं या फिर Sign up कैसे कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट में अकाउंट बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.
Google Adsense Account Kaise Banaye
Google Adsense एक Google का ही सर्विस है यह सर्विस जिसे Ads कहते हैं. इसके Ads को हमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाना होता है जिसका हमें पैसा मिलता है.
Ads दिखाने के लिए हमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट या Youtube चैनल को Approved कराना पड़ता है. Approve कराने के बाद ब्लॉग या वेबसाइट और Youtube चैनल पर ads दिखने लगता है.
क्लिक किये गए Ads की CPC बहुत ही High होती है जिससे बहुत लोग लाखों कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं. Ads में सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा पैसा Google Adsense ही देता है. इसलिए इससे अच्छा Advertising कंपनी कोई नहीं है तो चलिए जान लेते है कि Adsense में sign up कैसे करते हैं.
Step 1.Google Adsense में Sign up करने के लिए आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट या Youtube channel होना जरुरी है. आप चाहें तो ब्लॉगर पर भी अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते है. जिसमें आप Blogging करके Adsense के लिए Sign up कर सकते हैं.
Step 2.ब्लॉगर भी Google का ही सर्विस है जिसमे आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं. इसमें आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होता है.
Step 3.ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने पर आपको Subdomain मिलता है. Google Adsense में Sign up करने के लिए आपको Top Level Domain लेना पड़ता है. जिससे आपकी वेबसाइट को जल्दी अप्रूवल मिल जाता है. आप चाहें तो subdomain पर भी अप्रूवल ले सकते हैं. लेकिन इसमें समय लगता है और थोड़ा कठिन होता है.
Step 4.ब्लॉगर में अपने Skill, पाठ सामग्री और विडियो अपलोड करके अपने ब्लॉग को Rank करा सकते हैं. इसके अलावा अद्वतीय और गुणवत्ता सामग्री लिख सकते हैं. जिससे आपका ब्लॉग Google Adsense के लिए Qualify हो जाता है.
Step 5. अगर आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाते हैं तो आपको Domain Name और Hosting दोनों खरीदना पड़ता है. लेकिन ये थोड़ा ब्लॉगर प्लेटफोर्म से Easy होता है. इसलिए ज्यादातर लोग अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर ही बनाते हैं.
Adsense Account Kaise Banaye
दोस्तों Google Adsense Account बनाने से पहले आपके पास एक Gmail id और Phone Number होना जरुरी है. इसके अलावा आपके पास एक id कार्ड भी होना चाहिए जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड, इसके अलावा अगर आपके पास Gmail id नहीं है तो सबसे पहले आप एक नया Gmail id बना लीजिये.
इसके बाद Google Adsense Account बनाने के लिए Google में जाइये और Google Adsense लिखकर सर्च कीजिये. अब आपके सामने Google Adsense का वेबसाइट आ जायेगा. इसमें आपको Google Adsense के वेबसाइट को open कर लेना है.
जब आप Adsense के वेबसाइट को open करते हैं तो आप ऊपर कोने में देखेंगें तो वहां आपको Sign in और Sign up का option दिखाई देगा. अगर आपका अकाउंट पहले से है तो आप Sign in पर क्लिक करके अपने अकाउंट को लॉग इन कर सकते हैं.
अगर आपके पास Adsense Account नहीं हैं तो अकाउंट बनाने के लिए Sign up पर क्लिक कीजिये. इसके अलावा इसी पेज पर नीचे देखेंगे तो वहां भी आपको Sign up का option मिल जाता है.
जब आप Sign up पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है. इसमें आपसे Gmail id से लॉग इन करने के लिए कहा जाता है कृपया अपने email id से लॉग इन कर लीजिये.
जैसे ही लॉग इन करते हैं तो फिर से आपको एक नए पेज पर ले जायेगा. दोस्तों ध्यान से step by step सभी option फॉलो कीजिये आपका Adsense Account बन जायेगा.
इस पेज में सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम भरना है. अगर आपने अभी तक अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बनाया है तो ‘I don’t have a site yet’ के option पर टिक लगाइए जिससे आप अपना अकाउंट बना पायेंगें.
इसके बाद ‘Get more out of Adsense’ के option में से किसी एक पर टिक लगाइए. इसका मतलब है आप Google Adsense से सुझाव email प्राप्त करना चाहते हैं या नहीं.
इसके बाद ‘Your Payment Country’ में अपने देश का नाम सेलेक्ट करें जैसे- मैं इंडिया से हूँ तो मैं India सेलेक्ट करूँगा. इसी तरह से आप भी अपना Country सेलेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद थोड़ा और नीचे आना है यहाँ आपको Google Adsense के ‘Terms and Conditions’ को Accept करना है. एक्सेप्ट करने के लिए नीचे छोटे वाले बॉक्स पर टिक लगायें.
इसके बाद Start using Adsense के option पर क्लिक करें. अब आपका अकाउंट बन गया है. इसके बाद आपको अपना Payment प्रोफाइल कम्पलीट करना है.
Google Adsense me Payment Profile Complete Kaise kare
जब आप Adsense Account बना लेते हैं तो आपका अकाउंट open हो जाता है जो कि ऐसा दिखता है आप नीचे image में देख सकते हैं आपको अपना Payment प्रोफाइल कम्पलीट करने के लिए सबसे पहला option Payments का दिख जायेगा.
और इसके नीचे Enter Information का option दिख जायेगा. इस पर आपको क्लिक करना है दोस्तों ध्यान दीजियेगा बिना इसके कम्पलीट किये आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Google Adsense ke liye Apply नहीं कर पायेंगें.
जब आप ‘enter information’ के option पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म खुलता है जिसे आपको ध्यान से भरना है. इसमें सबसे पहले आपको Account type सेलेक्ट करना है.
अकाउंट टाइप में Individaul सेलेक्ट करें. इसके बाद अपना नाम और Address भरें. इसमें अपना सही नाम लिखने के बाद Address line 1 में अपने गाँव का नाम भरें जो कि आपके डॉक्यूमेंट में यानि कि आधार कार्ड या पैन कार्ड में है.
इसके बाद Address line 2 को खाली छोड़ सकते हैं या फिर अगर आपके गाँव को किसी और नाम से भी जाना जाता है तो यहाँ आप लिख सकते हैं. इसके बाद city में अपने डिस्ट्रिक्ट का नाम भर दीजिये या फिर जिस city में रहते हैं उस city का नाम भर दीजिये.
इसके बाद आपसे Postal Code भरने के लिए कहा जायेगा. यानि कि आपके एरिया का पिन कोड भरना है. इसके बाद अपना State सेलेक्ट कर लीजिये जैसे मैं up से हूँ तो up सेलेक्ट करूँगा. इसी तरह से आप जहाँ से हैं उस स्टेट को सेलेक्ट कर लीजिये.
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है. बिना इसके आप अपना अकाउंट वेरीफाई नहीं कर पायेंगें और न ही अपने वेबसाइट के लिए अप्लाई कर पायेंगें. मोबाइल नंबर भरने के बाद सबमिट के option पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक नया पेज open होगा.
इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर सही- सही चेक करके Send पर क्लिक करना है जैसे ही send पर क्लिक करेंगें तो फिर से आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा.
इसमें आपके मोबाइल पर एक otp आएगा. उस otp को यहाँ भरकर वेरीफाई कर लेना है. अब आपका Account Ready है, अब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Apply कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देंना रहता है.
FAQ: Google Adsense Account Kaise Banaye
Q.1 गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनायें?
Ans.1 गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस के वेबसाइट पर जाकर sign up पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इसमें आपको अपना डिटेल्स भरना है. इसके बाद आपका अकाउंट बन जाता है.
Q.2 ऐडसेंस अकाउंट कैसे वेरीफाई करें?
Ans.2 ऐडसेंस अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपको ऐडसेंस की तरफ से एक कोड मिलता है. जिसे आपको अपने वेबसाइट में <Head> के नीचे लगाना रहता है. इससे आपका ऐडसेंस अकाउंट वेरीफाई हो जाता है.
Q.3 ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए वेबसाइट आयु कितनी होनी चाहिए?
Ans.3 ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए बहुत से लोग कहते हैं कि वेबसाइट की आयु कम से कम 6 महीने होने चाहिए. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है, अगर आपका वेबसाइट एकदम नयी है तो भी आप ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं.
Important Point
दोस्तों आपको Google Adsense Account बनाने के लिए हमेशा एक नया Gmail id और एक नया मोबाइल नंबर का यूज़ करना चाहिए. इससे आपको Adsense का अप्रूवल लेने में काफी मदद मिलती है.
कुल मिलाकर जल्दी अप्रूवल मिलता है. तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना Google Adsense account kaise banaye जाते है. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी.
Thanks for Reading.