Facebook Page Kaise Banaye Step by Step

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Facebook Page kaise banaye जाते हैं. दोस्तों अगर आपके पास फेसबुक पेज नहीं है और आप बनाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट की मदद से अपना फेसबुक पेज बना सकते हैं. इस पोस्ट में बहुत ही आसान तरीके बताये गए हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.

Facebook Page Kaise Banaye in Hindi

फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास Facebook Account होना जरुरी है. बिना इसके आप अपना फेसबुक पेज नहीं बना सकते हैं और अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो सबसे पहले आपको अपने Facebook अकाउंट को लॉग इन कर लेना है.

Facebook Page Kaise Banaye

Tips.1 अपने फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करने के बाद सबसे पहले आपको साइड में अपने प्रोफाइल के नीचे see more के option पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ और option खुल जाते हैं.

Tips.2 See more option के नीचे आपको Page option दिखाई देगा अब आपको इस पर क्लिक करना है. Page पर क्लिक करने से, अगर आपने पहले से कोई पेज बनाया है तो सभी पेज आपके सामने दिखाई देंगें.

Tips.3 Page पर क्लिक करने से जो नया पेज खुलता है तो आप उसके साइड में देखेंगें तो वहां आपको Create New Page का option मिल जाता है. नया पेज बनाने के लिए आपको इस option पर क्लिक करना है.

Facebook Page Kaise Banaye-2

Tips.4 जैसे ही आप Create New Page पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म खुलता है जिसे आपको भरना है. इस फॉर्म में सबसे पहले आपको Page Name में अपना नाम भरना है.

Tips.5 अपना नाम भरने के बाद आपको अपना केटेगरी भरना है. Category का मतलब आप किस चीज के लिए पेज बना रहे हैं और जिस चीज के लिए आप पेज बना रहे हैं वो किस केटेगरी से सम्बंधित है जैसे बहुत से लोग Vlog और Entertainment के लिए पेज बनाते हैं. इसी तरह से आप भी केटेगरी चुन सकते हैं.

Tips.6 अपना नाम और केटेगरी भरने के बाद आपको अपने पेज से सम्बंधित छोटा सा डिस्क्रिप्शन लिखना रहता है. मतलब आप अपने पेज के बारे में थोड़ा बहुत लिखकर जानकारी दे सकते हैं कि आपका पेज किस चीज के बारे में हैं.

Tips.7 यह सब option भरने के बाद आपको नीचे Create Page के option पर क्लिक करना है अब आपका पेज बन जायेगा. पेज बनाने के बाद अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं.

Tips.8 इसके अलावा अगर आप अपने पेज का बैकग्राउंड इमेज बदलना चाहते हैं तो आप अपने प्रोफाइल के पीछे बैकग्राउंड पर कहीं भी क्लिक करके अपना Background Image change कर सकते हैं. इसके अलावा भी आप अपने Facebook Page में बहुत कुछ बदलाव करके और भी प्रोफेशनल बना सकते हैं.

Facebook Page Kaise Banaye-3

Facebook Page ke Fayde

फेसबुक पेज से आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं और अपने लिए ज्यादा से ज्यादा कस्टमर ला सकते हैं. इसके अलावा जो भी कस्टमर आपके पेज को फॉलो करते हैं उन्हें आप अपने प्रोडक्ट के बारे सीधे जानकारी दे सकते हैं.

इसके बाद ज्यादा sell लाने के लिए आप अपने पेज की मदद से ads चला सकते हैं यानि कि कुछ पैसा देकर अपने प्रोडक्ट के लिए प्रचार करवा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो उससे सम्बंधित एक पेज बनाइये और अपने वेबसाइट का कंटेंट अपने पेज पर शेयर कीजिये.

जिससे आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है. इतना ही नहीं बल्कि आप फेसबुक पर किसी भी प्रकार का कंटेंट शेयर करके ज्यादा लोगों तक पहुँच सकते हैं.

FAQ: Facebook Page Kaise Banaye

Q.1 फेसबुक पेज से कमाई कैसे होती है?

Ans.1 अगर आप फेसबुक पेज पर विडियो, रील और पोस्ट डालते हैं और आपके पेज पर ज्यादा फोलोवर हैं तो आप फेसबुक पेज के मदद से पैसा कमा सकते हैं. इसमें आप स्टार रेटिंग, विज्ञापन और स्पोंसरशिप के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं.

Q.2 फेसबुक पेज बनाने का क्या फायदा है?

Ans.2 फेसबुक पेज बनाने से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सामाजिक लोगों से जुड़कर उनके साथ कुछ भी शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आप फेसबुक पेज के माध्यम से पैसा भी कमा सकते हैं.

Q.3 फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?

Ans.3 अगर आपके फेसबुक पर 10k फोलोवर हो जाते हैं या 30 हजार मिनट का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आपको पैसा मिलने लगता है. इसके अलावा अगर आपके पेज पर सिर्फ 500 फोलोवर हैं तो आप सिर्फ स्टार रेटिंग के माध्यम से कमा सकते हैं.

Important Point

दोस्तों अपने फेसबुक पेज को सक्सेस बनाने के लिए आपको नियमित रूप से कंटेंट शेयर करना चाहिए. Content का मतलब आप पोस्ट और विडियो शेयर कर सकते हैं जो अच्छी क्वालिटी और interesting हो. इसके अलावा आपको एक पेज पर कम से कम 6 महीना काम करना चाहिए जिससे आपको सक्सेस मिल सकती है.

तो दोस्तों आपने जाना Facebook Page kaise banaye जाते हैं और इसके क्या-क्या फायदे हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. आप चाहे तो इस पोस्ट को शेयर करके अपने दोस्तों को भी बता सकते हैं.

Thanks for Reading.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *